योग गुरू रामेदव ने - TopicsExpress



          

योग गुरू रामेदव ने वीरवार को कांग्रेसी राहुल गांधी पर केदारनाथ आपदा के बहाने निशाना साधा। रांची में प्रत्रकारों से बातचीत के दौरान रामदेव ने कहा, कि जिस वक्त दस हजार लोगों की लाशें इमारतों में पड़ी थी और एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु और स्थानीय निवासी मुसीबत में थे, उस दौरान कांग्रेस के युवराज विदेशों में गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रहे थे। रामदेव ने कहा कि यही कांग्रेस का असली चरित्र है और संकट की इस घड़ी में यह सामने आ गया है। गौरतलब है कि केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा के आठ दिन बाद तक कांगे्रस के युवराज राहुल गांधी पूरे परिदृश्य से गायब रहा,
Posted on: Sat, 06 Jul 2013 11:38:39 +0000

Trending Topics



oad given both the

Recently Viewed Topics




© 2015