सर्वप्रथम पटेल जी के - TopicsExpress



          

सर्वप्रथम पटेल जी के जन्मतिथि पर उन्हें शत शत नमन ... चूँकि हम हिंदी वालों को हर बात पर रोने की आदत है, इसलिए उनके प्रतिमा का नाम statue of unity रखे जाने पर मुझे थोड़ी आपत्ति है | मुझे पता नहीं ऐसा क्यू एहसास हो रहा है कि यह अमेरिका के statue of liberty से उधार लिया हुआ शब्द है | इसके नामांकरण पर इसकी मौलिकता कहीं न कहीं छिन्न और नगण्य नज़र आ रही है | आकार और परिमाप में यह विश्व की विशालतम प्रतिमा हो सकती है, परन्तु इस उधारवादी संस्कृति के कारण यह अद्वितीय नहीं लगता | क्या इसकी पहचान एकता स्मारक, अखंड प्रतिमा इत्यादि जैसे नामों से नहीं करवाई जा सकती ? मोदी जी, आप एक ओर जहाँ हिंदुत्व का नेतृत्व करते हैं, वहां खुद हिंदी से परहेज क्यों ? अथवा सरकार से पत्राचार करके अमर जवान ज्योति का नाम martyr memorial ही रखवा कर हमें अनुग्रहित करें | ऐसे में समानता भी आयेगी और यह संभवतः आसान भी हो क्यूंकि अंग्रजियत तो इस देश में अमरत्व प्राप्त कर चुकी है ... #StatueOfUnity Content credit - Aamit ji
Posted on: Thu, 31 Oct 2013 05:01:37 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015