हिंदुत्व से होगा भारत - TopicsExpress



          

0

हिंदुत्व से होगा भारत उदय (दैनिक जागरण, गुरुवार, 25 जुलाई 2013), संलग्न प्रेस क्लिप (इस POST के नीचे Posted POST) में प्रकाशित साहित्य : हिंदुत्व से होगा भारत उदय "लाहिड़ी गुरूजी के मार्गदर्शन में बढ़ रही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा" देश में छद्म धर्मनिरपेक्षता के पाखण्ड से घोर निराशा का वातावरण दिखाई दे रहा है | समाज को बांटकर और अलगाववादी तत्वों को वोट हथियाते हुए सत्ता प्राप्त कर देश को बांटने का षड्यंत्र रचा जा रहा है | चारों ओर भ्रष्टाचार, महंगाई और विकृत राजनीति का बोलबाला दिखाई दे रहा है | इस प्रकार की बुराइयों से परे राष्ट्र ऋषि लाहिड़ी गुरूजी के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा बढ़ रही है, जिसके साकार स्वरुप में हिंदुत्व के आधार पर भारत उदय परिलक्षित हो रहा है | इस भावना को लेकर देश विदेश में जाग्रति पैदा करने वाले राष्ट्र ऋषि श्री लाहिड़ी गुरूजी का 15 से 19 जुलाई को दिल्ली में प्रवास हुआ | गुरूजी से दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम भाई रुपाला, बसपा से निलंबित उप्र के सांसद विजयबहादुरसिंह, जदयू के राष्ट्रीय सचिव शिवसिंह, बागपत के सपा नेता एवं उद्योगपति मनोज वशिष्ठ सहित कई प्रमुख नेताओं ने दीक्षा प्राप्त कर मार्गदर्शन प्राप्त किया | इन प्रमुख नेताओं को दीक्षा ग्रहण कराते हुए गुरूजी ने सांस्कृतिक हिन्दू राष्ट्रवाद को जाति, भाषा, धर्म और सीमाओं से परे विस्तृत और श्रेष्ठतम जीवन व्यवस्था का मूल बताया | वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए भविष्य के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए हिन्दू राष्ट्रवाद की भावना को प्रबल करने तथा जन-जन के मन में धर्म, राष्ट्र, संस्कृति और अपनत्व का भाव प्रबल करने के लिए दिशा दर्शन दिया | हिन्दू शक्तिधाम आश्रम देवास के शिष्यों का एक प्रतिनिधिमंडल भी अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्रवण सिंह गोजावत के नेतृत्व में दिल्ली जाकर गुरूजी से मिला | भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह के आग्रह पर उनके विदेश प्रवास उपरांत गुरूजी का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सुदृढीकरण हेतु जुलाई को पुनः दिल्ली प्रवास होगा | उक्त जानकारी देते हुए अभियान संयोजक एवं मीडिया प्रभारी गोजावत ने बताया कि शिष्यों का प्रतिनिधिमंडल पुनः दिल्ली जाकर गुरूजी से मार्गदर्शन प्राप्त करेगा | My Dear Gurubhai I would like to share my spiritual experience with you of recent spritual visit of Param Pujya Rashtra Rishi Shri Lahiri Guruji in Delhi. Param Pujya Guruji propounded his vision of cultural nationalism during the recent spiritual visit in Delhi. Param Pujya Guruji held various discourses and meetings in which Guruji illustrated his vision about Hindu Tatva Sadhna and how Hindu Tatva Sadhna personifies Nationalism in its purest sense. Param Pujya Guruji stated that ideals of Selfless(निस्वार्थ), Fearless(निर्भीक) राष्ट्र धर्म संस्कृति साधना are the fundamental ideals of Hindu Tatva Sadhna which aims at empowering oneself economically, spiritually and then devoting our life for राष्ट्र धर्म संस्कृति साधना, for the cause of the weak and poor of society and integrating them with Hindutva. Our country suffers degradation in its economic, political and social spheres. Rampant corruption, severe apathy towards poor, inflation, poverty etc. these social evils manifest due to lack of vision and commitment towards nation in the poliy framework. A person should be Selfless(निस्वार्थ), Fearless (निर्भीक) RashtraSadhak only then holistic development of our country can take place. Guruji said implementation of Hindu Tatva Sadhna in the Policy framework is essential for economic, social and spiritual development of India. BJP National President Mr.Rajnath Singh, BJP ex National Vice President Mr. Parshottam Rupala, ex BSP MP Vijay Bahadur Singh, JDU National Secretary Shiv Singh, SP leader Manoj Vashisht and many other disciples from diverse backgrounds obtained Diksha from Guruji and obtained guidance how to implement this Sadhna in the character of Nation. Guruji’s disciples from Madhya Pradesh spread Guruji’s message and vision through various Maha Aratis and Discourses in villages and tribal areas.
Posted on: Thu, 08 Aug 2013 05:13:55 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015