53 वर्षीया शिखा त्यागी को - TopicsExpress



          

53 वर्षीया शिखा त्यागी को ही लीजिए. फरवरी 2012 तक वे 40-50 लाख रु. के सालाना पैकेज पर एक मल्टी नेशनल कोल्ड ड्रिंक कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट थीं. लेकिन सार्वजनिक जीवन से जुडऩे की उनकी इच्छा उन्हें सियासी दरवाजे पर ले आई. त्यागी अभी बीजेपी के गवर्नेंस सेल की सह संयोजक हैं. राजनीति से जुडऩे के लिए उन्होंने 2010 में इंटरनेट से ढूंढ़कर बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ई-मेल भेजा. गांधी की ओर से तो जवाब नहीं मिला, लेकिन गडकरी के कार्यालय से मिलने का वक्त मिल गया. यूपी के बिजनौर के रतनगढ़ की रहने वालीं और संविधान सभा के सदस्य रहे महावीर त्यागी की भतीजी शिखा त्यागी कहती हैं, “आज भी देश में 40-45 करोड़ वाली आबादी के हिसाब से बना डिलिवरी मैकेनिज्म सिस्टम काम कर रहा है. इसमें सुधार की जरूरत है. सरकार किसी भी पार्टी की हो, नीयत किसी की खराब नहीं होती. डिलिवरी मैकेनिज्म बेहतर होना चाहिए और यही सोचकर मैंने राजनीति का रुख किया.” वे गडकरी को अपना राजनैतिक संरक्षक मानती हैं. उनके मुताबिक, परदे के पीछे भी अच्छा काम किया जा सकता है, लेकिन पार्टी के कहने पर वे चुनाव में भी उतरने को तैयार हैं. और भी... aajtak.intoday.in/story/leave-the-profession-and-shelter-of-the-party-1-740823.html
Posted on: Thu, 12 Sep 2013 16:15:06 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015