ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी - TopicsExpress



          

ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी खबरें: 1. एमपी के दतिया मंदिर हादसे में मरने वालों की संख्या एक सौ दस हो गई है. मंदिर तक जाने वाले पुल पर अफवाह के बाद भगदड़ मची थी. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का आरोप है कि नो एंट्री जोन में पुलिसवालों ने घूस लेकर ट्रैक्टर जाने दिया जिसके बाद हादसा हुआ. abpnews.newsbullet.in/ind/34-more/56766-2013-10-13-06-58-53 2. मुंबई से सटे कल्याण में मां-बाप और बेटे की बांधकर हत्या की गई है. जिस समय हत्यारे वारदात को अंजाम दे रहे थे उस वक्त मारे गए तीन लोगों में से एक ने पुलिस को फोन भी किया था . घटना के वक्त ही मारे गए ज्ञानेश्वर ने ग्यारह मैसेज भी अपने रिश्तेदारों को भेजे थे. 3. बलात्कार केस के आरोपी आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं की अर्जी पर आज गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सूरत की दो बहनों ने दोनों पर रेप का आरोप लगाया था. आसाराम और नारायण साईं ने केस रद्द करने की अर्जी दी है. 4. फैलिन तूफान कमजोर पड़ गया लेकिन इसकी वजह से ओडिशा और आंध्रप्रदेश में 23 लोगों जान चली गई है. तूफान की वजह से बिहार, झारखंड, सिक्किम, पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. आगे और तेज बारिश की आशंका जताई गई है. 5.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये. भारतीय टीम कल का मैच बहत्तर रन से हार गई. अब अगला मैच 16 तारीख को जयपुर में खेला जाएगा. 6. चीन में एक टूरिस्ट प्लेस पर लोगों की भीड़ की वजह से एक पुल अचानक गिर गया . ज्यादा गहरा पानी नहीं था इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. 7. दिल्ली पुलिस ने एक एमएलए की पत्नी की हत्या केस में उसके दो सौतेले बेटों और ड्राइवर को आरोपी बनाया है. बेटे फरार हैं और ड्राइवर गिरफ्त में है. बुलंदशहर से बीएसपी विधायक हाजी अलीम की दूसरी पत्नी की दिल्ली में हत्या हुई थी. 8. उद्धव ठाकरे की आलोचना शिवसेना नेता मनोहर जोशी को भारी पड़ गई. मुंबई में शिवसेना की दशहरा रैली में शिवसैनिकों के विरोध के चलते उन्हें मंच छोड़ कर जाना पड़ा. मनोहर जोशी ने उद्धव के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे.
Posted on: Mon, 14 Oct 2013 02:46:15 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015