Is he an economist or a optimist only "रुपये की - TopicsExpress



          

Is he an economist or a optimist only "रुपये की विनिमय दर में तेज गिरावट- वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि भारतीय मुद्रा को बाजार में कम आंका जा रहा है और यह अपने उचित स्तर से इस समय ज्यादा ही नीचे चली गई है। उन्होंने निवेशकों को कहा कि मौजूदा हालात से ‘ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है’ और रुपया अपना स्तर पुन: हासिल कर लेगा। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच दिन में 5.5 प्रतिशत टूट चुका है। रुपये की विनिमय दर प्रति डॉलर 65 से भी नीचे। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मुद्रा बाजार में जल्द ही स्थिरता आएगी क्योंकि सरकार निवेश को प्रोत्साहित करने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
Posted on: Fri, 23 Aug 2013 04:24:11 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015