The newly formed state Telangana (Must Read & Share) • Indias - TopicsExpress



          

The newly formed state Telangana (Must Read & Share) • Indias 29th state of Telangana will be the newly created state of India. • Telangana state is not formed on the basis of language. Information for Telangana. • It is located between the two major rivers Krishna and Godavari. • neighboring State of Telangana from Andhra Pradesh in the south and east, north and north-west of Maharashrr, Karnataka and Chhattisgarh to the west and is connected to the northeast of Orissa. With a population of approximately 3.52 million population of Telangana • India is the 12th largest state. • The population is almost equal to Canada. • Area: Indias 12th largest in terms of area, Telangana state. • The state of 114, 840 square kilometers, is spread. • Assembly and the Legislative Council in the 119-seat assembly has 40 seats in the Legislative Council. • The position of the parties in the Assembly: TRS -63, -21 Congress, TDP-15, All India Majlis-e-Ittihad Muslimin -7, -5 and -8 BJP • representation in Parliament: 17 seats • First Minister: Kalvakuntla Rao. • the governor: Srinivasan Lkshminrsimha Akkadu. • Capital: Hyderabad (10 years, it will remain the capital of Andhra Pradesh). • Religion: 86 percent Hindu, Muslim -12.4 percent, 1.2 percent Isai-. • language-Telugu is the main language of the state. 76 percent use the language. Urdu -12 percent and 12 percent. • Literacy: male -75.6 percent, 58.77 percent female Sakshrta-. 67.2 percent of the states overall literacy. नवगठित राज्य तेलंगाना • भारत का नवगठित राज्य तेलंगाना भारत का 29वां राज्य होगा। • तेलंगाना राज्य ऐसा राज्य है जो भाषा के आधार पर गठित नही हुआ है। तेलंगाना से सम्बन्धित जानकारी। • यह राज्य दो महत्वपूर्ण नदियों कृष्णा और गोदावरी के बीच स्थित है। • पड़ोसी राज्य: तेलंगाना की सीमा दक्षिण और पूर्व में आंध्र प्रदेश से, उत्तर और उत्तर पश्चिम में महाराष्र्् से, पश्चिम में कर्नाटक और छत्तीसगढ़ और उत्तर पूर्व में ओडिशा से जुड़ी हुई है। • जनसंख्या-लगभग 3.52 करोड जनसंख्या वाला तेलंगाना भारत का 12वां बड़ा राज्य है। • इसकी जनसंख्या भी कनाडा के लगभग बराबर है। • क्षेत्रफल: क्षेत्रफल की दृष्टि से भी तेलंगाना भारत का 12वां बड़ा राज्य है। • यह राज्य करीब 114, 840 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। • विधानसभा और विधान परिषद: विधानसभा में 119 सीट जबकि विधान परिषद में 40 सीटें हैं। • विधान सभा में पार्टियों की स्थिति: तेलंगाना राष्ट्रीय समिति-63, कांग्रेस-21, तेलुगु देशम-15, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद मुस्लिमिन-7, भारतीय जनता पार्टी-5 और अन्य-8 • लोकसभा में प्रतिनिधित्व: 17 सीटें • पहले मुख्यमंत्री: कालवाकुंटला चंद्रशेखर राव। • पहले राज्यपाल: एक्काडु श्रीनिवासन लक्ष्मीनरसिम्हा। • राजधानी: हैदराबाद (10 सालों तक यह आंध्र प्रदेश की राजधानी भी रहेगा)। • धर्म: हिंदू 86 प्रतिशत, मुस्लिम-12.4 प्रतिशत, ईसाई- 1.2 प्रतिशत। • भाषा- तेलुगू राज्य की मुख्य भाषा है। 76 प्रतिशत लोग इस भाषा का उपयोग करते हैं। उर्दू-12 प्रतिशत और अन्य 12 प्रतिशत। • साक्षरता: पुरुष-75.6 प्रतिशत, महिला साक्षरता- 58.77 प्रतिशत। राज्य की कुल साक्षरता 67.2 प्रतिशत है। Must Share this Information with your friends ..
Posted on: Wed, 17 Dec 2014 15:30:00 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015