from the side of aaj tak.....ye halat ho rakhi h hamare desh ki - TopicsExpress



          

from the side of aaj tak.....ye halat ho rakhi h hamare desh ki aap apne aap dekh sakte h padh lijiye niche wala artical..... दिल्ली में 20 अगस्त को सरकार ने अन्नश्री योजना का बड़े ज़ोर-शोर से ऐलान किया और दावा किया था कि इससे गरीबों का फायदा होगा, उन्हें खाना मिलेगा. लेकिन इसका फायदा मिलने से पहले ही लोगों को नुकसान शुरू हो गया है. दिल्ली की सरकार की अन्नश्री योजना शुरू होने से पहले ही गरीबों का जेब काटने लगी है. दरअसल इस योजना के फायदे के लिए आपके पास राशन कार्ड होना ज़रूरी है और इसे बनवाने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है. और यहीं से शुरू होता है दलाली का खेल. जी हां फॉर्म मिलने से लेकर जमा होने तक हर चीज़ का रेट फिक्स हो गया है. सबसे पहले बात पालम इलाके की करते हैं, जहां शिकायत मिलने के बाद दिल्ली आजतक की टीम पड़ताल के लिए पहुंची और जो फॉर्म फ्री मिलना चाहिये उसकी कीमत 5 रुपया वसूली जा रही है,फॉर्म भरवाने कि कीमत है 20 रुपया और रेंट एग्रीमेंट और एफीडेविट की कीमत 200 रुपया तक वसूली जा रही है और अगर आपको पूरा काम करवाना है तो फॉर्म खरीदने से जमा करने की कीम है 600 से 700 रुपया. same on us hum hath pe hath rakhe baithe rehte h bss sab jante hue bhi..... :( :( :(
Posted on: Thu, 12 Sep 2013 13:48:32 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015