आज यदि हम स्वतंत्र हवा - TopicsExpress



          

आज यदि हम स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं, तो यह उन अनेक वीर भारतवासियों की बदौलत है जिन्होंने अपने वतन को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करने के लिए अपनी जान तक की बाजी लगा दी थी। उनमें से एक अमर शहीद खुदीराम बोस थे। भारतीय आजादी की लड़ाई के सबसे युवा शहीदों में एक खुदीराम बोस को आज ही के दिन 1908 में फांसी दे दी गई. खुदीराम को जब फांसी पर चढ़ाया गया, तो उनकी उम्र सिर्फ साढ़े 18 साल थी. शहीद खुदी राम की शहादत को कोटि-कोटि नमन !
Posted on: Sun, 11 Aug 2013 13:16:39 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015