आज़ादी के लिए जिन शहीदों - TopicsExpress



          

आज़ादी के लिए जिन शहीदों अपनी जान की कुर्बानी दी हमें वो याद नहीं आज़ादी के क्या मायने हैं हमें वो याद नहीं याद है तो बस इतना की हम कुछ भी कर सकते हैं किसी चौराहे पर red signal jump करने की आज़ादी दिल में डर लिए, नज़र झुकाए बाज़ार से गुज़रती लड़की को छेड़ने की आज़ादी भाड़ में जाए जनता जब काम अपना बनता यह सोच बनाए रखने की आज़ादी street lights तोड़ने से लेकर, किसी बिमार के दर्द को अपने loud music से दबाने की आज़ादी किसी ने क्या खूब कहा है "कभी नोटों के लिए मर गए कभी वोटों के लिए मर गए कभी जात पात के नाम पर मर गए कभी आपस में दो गज ज़मीन के लिए मर गए होते आज सरदार भगत सिंह जिंदा तो कहते यार सुखदेव, हम भी किन कमीनो के लिए मर गए
Posted on: Thu, 15 Aug 2013 05:38:36 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015