एक बेरोजगार युवा ने OFFICE-BOY - TopicsExpress



          

एक बेरोजगार युवा ने OFFICE-BOY के लिए प्रार्थना पत्र लिखा. एक अधिकारी ने उसका इन्टरव्युं लिया. इन्टरव्युं के बाद उसने युवा लडके से उसकी E- MAIL ID माँगी. उस लडके पास E-MAIL ID नही थी. अधिकारी बोला : ” आज जिसके पास E-MAIL ID नही उसकी कोई पहचान नही. मुझे अफसोस है लेकिन एक पहचान हीन व्यक्ति के लिए हमारी OFFICE मेँ कोई जगह नही.” लडका निराश हुआ, लेकिन हिम्मत नही हारी. थोडा सोचने के बाद अपनी 500 रुपये जैसी मामुली रकम की साग-सब्जी खरीदी और घर-घर जाकर बेचने लगा. यह काम पुरे दिन मेँ तीन बार किया.रात को जब घर जाने लगा तब उसके हाथ मेँ 3000 रुपये थे. दुसरे दिन दुगुने उत्साह सेकाम पर लग गया, थोडे वर्षो मेँ उसके पास एक दर्जन डीलीवरी वाहन थी. पाँच ही साल मेँ अमेरिका केसबसे बडे रीटेलरो मेँ उसकी गिनती होने लगी. परिवार के लिए बीमा करने केलिए एक बीमा ऐजेन्ट को बुलाया. परिवार की जरुरत के हिसाब से विविध बीमा पोलीसी के बारे मेँ बातचीत हुई. बातचीत के बाद बीमा ऐजेन्ट ने उसकी E-MAIL ID माँगी. उस लडके ने कहा : ‘ मेरे पास कोई E-MAIL ID नही है. ‘ऐजेन्ट ने अचरज करते हुए बोला : ‘ आपके पास E-MAIL ID नही है तो इतना बडा व्यवसायकैसे खडा किया ? क्या आपने कभी सोचा है कि आज के जमाने की अनिवार्य जरुरतमंद जैसी E-MAIL ID होती तो आप क्या होते ? ” उस लडके हँसकर जवाब दिया : ”OFFICE- BOY. ” page owner
Posted on: Wed, 10 Jul 2013 11:39:51 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015