केदारनाथ मंदिर में पूजा - TopicsExpress



          

केदारनाथ मंदिर में पूजा को लेकर अधिकारी-कर्मचारी हुए आमने-सामने dainikbhaskar | Jul 01, 2013, 16:04PM IST Email Print Comment Show Thumbnails 1 of 21 Photos Previous ImagePrevNextNext Image केदारनाथ मंदिर में पूजा को लेकर अधिकारी-कर्मचारी हुए आमने-सामने देहरादून. केदारघाटी सहित उत्‍तराखंड के कई इलाकों में पिछले दिनों आई त्रासदी का असर अब तक जारी है। केदारनाथ मंदिर में पूजा कब शुरू होगी, इस बारे में स्थिति साफ नहीं है। 17 जून की त्रासदी के बाद से मंदिर में पूजा बंद है। फिलहाल, ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ की पूजा कराई जा रही है। वैकल्पिक स्थल पर पूजा को लेकर संतों की नाराजगी के बाद पिछले दिनों बद्री-केदार मंदिर समिति की बैठक में 29 जून को 22 सदस्यीय दल को केदारनाथ मंदिर में सफाई व अन्य व्यवस्थाएं करवाने के लिए भेजने का फैसला लिया गया। तय हुआ कि शुद्धिकरण के बाद मंदिर में भगवान केदारनाथ की पूजा शुरू कर दी जाएगी। केदारनाथ में पूजा की तैयारियां मंदिर समिति के अध्यक्ष और कर्मचारियों के बीच उलझकर रह गई हैं। कर्मचारियों ने वहां के हालात का हवाला देकर केदारनाथ जाने से हाथ खींच लिए, जबकि समिति अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने फैसले पर पुनर्विचार के उनके आग्रह को भी ठुकरा दिया। साथ ही, ऐलान किया कि कर्मचारियों के दल को मौसम साफ होते ही केदारनाथ भेजा जाएगा। रविवार को दस सदस्यीय नया दल बना दिया गया है, जो कार्याधिकारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में रवाना होगा। इससे पहले, मौसम की खराबी की वजह से दल के केदारनाथ रवाना न हो पाने की बात कही जा रही थी, लेकिन रविवार को मामले ने दूसरा ही मोड़ ले लिया। कर्मचारियों ने केदारनाथ में हालात सामान्य न होने का हवाला देकर वहां जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने मुख्य कार्याधिकारी को पत्र भेजकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है। समिति के अध्यक्ष को भी इसकी कॉपी भेजी गई है। मंदिर अधिकारी भूपेंद्र मैठाणी और कर्मचारी राज कुमार नौटियाल का कहना है कि जब तक केदारनाथ में स्वास्थ्य, संचार और बिजली-पानी की व्यवस्था बहाल नहीं हो जाती, कर्मचारी वहां नहीं जाएंगे। उन्होंने मौजूदा हालात में जान का खतरा होने की आशंका भी जाहिर की। केदारनाथ जाने के लिए तैयार की गई टीम में शामिल इन दोनों ने समिति अध्यक्ष से फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध भी किया था, लेकिन अध्यक्ष ने इसे खारिज कर दिया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि केदारनाथ जाना जरूरी है। मंदिर समिति की बैठक में सभी की राय लेकर यह फैसला किया गया था। पहले जो टीम बनाई गई थी, अगर वह नहीं जाती है तो दूसरी टीम भेजी जाएगी। मौसम विभाग ने सोमवार को भी मौसम के खराब होने के संकेत दिए हैं, लिहाजा मंगलवार को टीम भेजी जाएगी। उत्‍तराखंड: गंगा से लाशें निकालने के लिए नेवी तैनात, यूपी में मि‍ली 10 लाशें उत्‍तराखंड: महामारी के डर से तेज हुआ सड़े गले शवों का अंति‍म संस्‍कार उत्‍तराखंड: सोनिया के भेजे ट्रकों का डीजल खत्‍म, एनएच 58 पर हेमकुंड पुल टूटा उत्‍तराखंड आपदा: जब इंसान ने बचाई बेजुबान जानवर की जान, देखि‍ए वीडि‍यो अभी तक पानी में बह रही हैं लाशें, देखि‍ए त्रासदी की 50 तस्‍वीरें उत्‍तराखंड: लाशों को कीड़ों ने खाया, डीएनए सैंपल लेना बना चुनौती उत्‍तराखंड सरकार की जिद के चलते शहीद हुए 20 जवान? राहत पर सियासत: देहरादून एयरपोर्ट पर कांग्रेस-टीडीपी सांसदों में मारपीट युद्ध से भी ज्‍यादा मुश्किल है जिंदगी बचाने की यह जंग, देखें तस्‍वीरें देवभूमि में तांडव: राहुल के ठहरने लिए खाली कराए गए थे आईटीबीपी कैंप त्रासदी में तबाह हुआ केदारनाथ का रेतस कुंड, देखि‍ए अनदेखी तस्‍वीरें उत्‍तराखंड: उफनती नदी में बेजुबान की जान बचाने कूद पड़ा युवक, देखि‍ए 18 तस्‍वीरें
Posted on: Sat, 13 Jul 2013 13:54:27 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015