क्या कमाल का काम किया है - TopicsExpress



          

क्या कमाल का काम किया है सरकार ने, रोजाना कमाई में महज एक रुपये बढ़ाकर एक झटके में 17 करोड़ लोगों की गरीबी दूर कर दी। आज सुबह सरकार के एक अमीर आदमी (भिखारी) से मिला। कहा पैसे तभी दूंगा जब सच-सच बताओ एक दिन में भीख मांगकर कितना कमा लेते हो, वो आश्चर्य से मुझे देख रहा था फिर धंधे की संवेदना को देखते हुए बोला, हनुमान जी, साई और शनिदेव वाले दिन 200 से 250 और बाकी दिन 100 से 140 तक कमा लेता हूं। मैंने भी सरकार के इस अमीर आदमी को एक रुपया देकर उसे और अमीर बना दिया। फिर मैं पास की ही एक झुग्गी झोपड़ी में गया, वहां देखा तो हर तरफ अमीर ही बस रहे थे। सरकार के आंकड़ों के हिसाब से वहां हर कोई अमीर था वह भी थोड़ा बहुत नहीं, बहुत ज्यादा अमीर। वहीं पास की एक दुकान पर खड़ा हो गया और चाय पीने आए झुग्गी-झोपड़ी के इन अमीरों से बात करने लगा। पता लगा कि यहां पड़ी झुग्गियों में रहने के लिए हर परिवार को इसी इलाके के एक दबंग को 500 से 650 रुपये प्रति महीना देना पड़ता है। लाइट के 200 से 250 अलग से। यानी लगभग आठ, नौ सौ रुपए प्रतिमाह। दुकान पर खड़ा हर व्यक्ति मंहगाई का रोना रो रहा था, ज्यादातर का कहना था कि वह चाहते है कि उनके बच्चे पढ़े लिखे लेकिन मंहगाई और खर्च न चला पाने के कारण वह अपने बच्चों को भी किसी न किसी रोजगार पर लगाए है तभी शाम को सभी खाना खा पाते है। मैंने जब उन्हें बताया कि सरकार तो आपको अमीर मानती है तो उनका मुंह खुला का खुला रह गया। एक दो नौजवानों ने बहस की तो मैंने उन्हें अखबारों का हवाला दिया तो थोड़ा पढ़े लिखे यह नौजवान तुरंत अखबार पर लपके जो मैं इन अमीर आदमी के लिए विशेष रुप से ले गया था। क्योंकि यह अमीर नौजवान अखबार जैसी गरीब चीज भी नहीं खरीद पाते। खैर अखबार में जो कुछ सरकार ने कहा था उसकी इन नौजवानों ने जमकर ......(असंसदीय भाषा) की और अपनी अमीरी बटोरने निकल गए। Read more at: hindi.oneindia.in/news/2013/07/24/india-planning-commission-and-people-below-poverty-line-254366.html
Posted on: Thu, 25 Jul 2013 08:09:19 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015