गृहमंत्री सुशीलकुमार - TopicsExpress



          

गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने जयपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में दिए बयान में हिंदू आतंकवाद शब्द का प्रयोग करना अत्यंत अनुचित और आपत्तिजनक है। हम इसकी घोर भर्त्सना करते हैं. आतंकवाद आतंकवाद है. उसे हिंदू या अन्य किसी धर्म के साथ जोड़ना उचित नहीं है। गृहमंत्री ने आतंकवाद की जिन घटनाओं का उल्लेख किया है उनकी अभी भी जाँच चल रही है। ऐसे में गृहमंत्री ने ऐसे बयान देना जाँच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है जो आपत्तिजनक है। जिहादी आतंकवाद पर काबू पाने में अपनी असफलता को ढँकने के प्रयास में कांग्रेस सरकार ऐसे राजकीय बयान पहले भी देते आई है। अकबरुद्दीन ओवैसी के प्रक्षोभक एवं देश विरोधी बयान के पुख्ता सबूत होने के बाद भी सरकार करवाई करने से कतरा रही थी। जनता के दबाव और न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें कारवाई करनी पड़ी। अफजल गुरु की फांसी की सजा सर्वोच्च न्यायालय ने कायम करने के बाद भी उसपर अमल नहीं हो रहा है। ऐसी नाकामियों को छिपाने के लिए गृहमंत्री ऐसे राजकीय बयान दे रहे है।
Posted on: Sat, 29 Jun 2013 07:10:33 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015