जस्टिस मार्कंडेय काटजू - TopicsExpress



          

जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने फिर मूह खोला है.. इस बार उन्होंने कहा है "जो लोग भारत को हिन्दुराष्ट्र बनाने की मांग करते हैं , वो देशद्रोही हैं" भारत के सभ्य व् जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम काटजू जी से पूछना व् बताना चाहते हैं : पहली बात तो काटजू जी आप खुद जस्टिस हैं इसलिए ये शर्म की बात होगी की मैं आपको बताऊँ की भारत देश की ८० % जनता हिन्दू है तो भारत वैसे भी सही मायने में हिन्दुराष्ट्र ही है..केवल कानूनीतौर पर घोषित करना बाकी है # और ज़रा ये बताइये की देश के प्रधानमंत्री जब ये कहते हैं की भारत के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है तो क्या वो आपकी नज़र में देशद्रोही नहीं??? # ये बाताएं की भारत को हिन्दुराष्ट्र नहीं तो क्या इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहिए??या फिर इसाई राष्ट्र बनाना चाहते हो आप?? # अंतमें मैं आपको चुनौती देता हूँ की दुनिया के किसी एक इस्लामिक देश का नाम बताइये जो सेक्युलर/धर्मनिरपेक्ष हो..और हिन्दुओं या वहां रह रहे अन्य धर्म के अल्पसंख्यकों को कोई विशेष अधिकार या सुविधाएं दी जाती हों,जैसे भारत में मुस्लिम समुदाय को हज के लिए अरबों रुपयोंकी सब्सिडीदी जाती है उत्तर की प्रतीक्षा में देश की हिन्दू जनता जय हिन्द जय हिंदुत्व जय परशुराम जी
Posted on: Tue, 23 Jul 2013 08:10:00 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015