*टीवी के विज्ञापनों को - TopicsExpress



          

*टीवी के विज्ञापनों को देखकर हमारे एक सुधी मित्र ने कुछ निष्कर्ष निकालकर फेसबुक पर पोस्ट किये हैं. उन्हीं में कुछ आपके साथ शेयर कर रहा हूँ – 1: घोटालों से परेशान ना हों, Tata की चाय पीयें, इससे देश बदल जाएगा … 2: पानी की जगह Coca Cola और Pepsi पीयें और प्यास बुझायें … 3: Lifebuoy और Dettol 99.9% कीटाणु मारते है पर 0.1 % पुनः प्रजनन के लिए छोड़ ही देते है … 4: अगर आप Sprite पीते हैं तो लड़की पटाना आपके बाये हाथ का खेल है … 5: Saif Ali Khan और Kreena Kapoor ने शादी एक दुसरे के सर का Dandruff देख कर की है …. 6: किसी के Toothpaste में नमक है या नहीं, यह पूछने के लिए आप किसी के भी घर का बाथरूम तोड़ सकते हैं … 7: Mountain Dew पीकर पहाड़से कूद जाइये, कुछ नहीं होगा …. 8: Cadbury, Dairy Milk, Silk Chocolate खाएं कम और मुंह पर ज्यादा लगायें … 9: Happident चबाइए और बिजली का कनेक्शन कटवा लीजिये …. 10: फलमंडी से ज्यादा फल आपके Shampoo में होते हैं … 11: अगर आपने घर में Asian Paint किया है तो आप दुनियाके सबसे Intelligent इन्सान हैं … 12: अगर आपका बेटा Bournvita नहीं पीता तो वो मंदबुद्धि माना जा सकता है …
Posted on: Fri, 20 Sep 2013 20:05:15 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015