निर्मल बाबा को सुनने की - TopicsExpress



          

निर्मल बाबा को सुनने की फीस 2000 रुपये प्रति व्यक्ति ! फेंकू बाबा को सुनने की फीस सिर्फ 5 रूपये प्रति व्यकि !! 2000 रूपये देकर निर्मल बाबा को सुनने के लिए की गई यात्रा पर निर्मल बाबा का खर्च 0 रूपये ! 5 रूपये देकर फेंकू बाबा को सुनने जाने के लिए की गई यात्रा पर फेंकू बाबा का खर्च 5 करोड़ रूपये !! क्या बात है ? बीजेपी उतराखंड राहत कोष के लिए 5 लाख रूपये की सहयात राशी इक्कठी करेने के लिए 1 लाख लोगो की सभा आयोजित कर रही है 5 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब चंदा होगा 5 लाख और इन एक लाख लोगो को लाने, ले जाने, खाने-पीने और मंच पंडाल पर खर्च होगा 5 करोड़ ! वाह बीजेपी वाह , 5 करोड़ खर्च कर 5 लाख इक्कठा करेंगे ! मानवता की सेवा के लिए क्या शानदार गणित निकला है फेंकू ने , क्या इकोनॉमिस्ट है बाप !
Posted on: Sun, 21 Jul 2013 17:21:40 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics



**

© 2015