बंद कमरे में राजनाथ सिंह - TopicsExpress



          

बंद कमरे में राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान की मोदी को PM न बनाने के बारे में ही बातचीत हुई, ये बात मीडिया को कैसे पता ? मैंने 2 दिन पहले भी कहा था कि अगर बीजेपी अपनी बेवकूफी के कारण मीडिया के दलालों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से सख्त Guidelines issue नहीं करवाती है तो 2014 में भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है...हर 2 दिन में कोई झूठी खबर कांग्रेस plant करवा देती है, जिससे जनता में ऐसा सन्देश जाए कि बीजेपी में तो बड़े झगडे चल रहे हैं. लेकिन खान्ग्रेस के लगभग हर प्रदेश में चलने वाले अंदरूनी झगडे मीडिया की सुर्खी कभी नहीं बनते.. पूरी दुनिया में एक मात्र Indian Media है जो किसी को भी बदनाम कर देती है और फिर बाद में कोई माफ़ीनामा नहीं, कोई सफाई नहीं. हद होती है सहनशक्ति की यार.
Posted on: Fri, 06 Sep 2013 12:07:07 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015