बहुत से लोग ये सोचते है की - TopicsExpress



          

बहुत से लोग ये सोचते है की जेट एयरवेज का मालिक नरेश गोयल है। लेकिन सच कुछ और ही है जिसे हमसे छुपाया जा रहा है. साल 2001 से ही इस बात की संभावनाएं जताई जा रही है की जेट एयरवेज में दाऊद इब्राहिम और सोनिया गाँधी के पैसे लगे हुए है. जेट एयरवेज पर काले धन को सफ़ेद करने का भी शक है. ये मामला UPA की सरकार में दबाया गया लेकिन अब ये मामला फिर गरमा रहा है जबसे जेट एयरवेज और एतिहाद एयरवेज की डील होनी है. ये डील 2058 करोड़ की है. क्यूंकि जो सवाल 2001 में उठा था वही सवाल अब फिर उठा है > *** जेट एयरवेज के असली मालिक कौन है? *** गौरतलब है की कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ल पर आरोप लगा था की 2004 में वो दाऊद इब्राहीम से मिले. लेकिन उस मामले को भी दबाया गया. जेट एयरवेज 1992 में बनी थी लेकिन तब से आजतक ये साफ़ नहीं हो पाया है की नरेश गोयल के पास इतने रुपये कहा से आये. नरेश गोयल जर्मनी के नागरिक है. 1993 बम ब्लास्ट के बाद कांग्रेस के ही बड़े मंत्री ने दाऊद को देश के बाहर भगाया था. तो पुरे घटनाक्रम पर नजर डाले - > 1992 में नरेश गोयल जेट एयरवेज को भारत में लाते है लेकिन शुरुआती रकम $10,000,000 कहा से लाये ये किसी को नहीं पता > 1993 में दाऊद भारत से फरार > 2001 में इस कंपनी में दाऊद के पैसे लगे होने की बात सामने आती है. > 2004 में राजीव शुक्ला दाऊद से पाकिस्तान में मिलते है > 2013 में दुबई की एयरलाइन एतिहाद एयरवेज जेट एयरवेज के 24% शेयर्स खरीदेगी > लेकिन 2058 करोड़ की ये डील सवालो के घेरे में आ गयी है. अब देखना है की आगे क्या होता है. जय हिन्द Do share this post Links - 1) About Jet Airways - bharatian.wordpress/2011/01/26/government-of-india-could-not-trace-the-owner-of-jet-airways/ 2) Rajiv-Dawood meeting - deccanchronicle/130604/news-current-affairs/article/did-rajeev-shukla-meet-dawood-ibrahim-when-he-was-pakistan 3) Jet-Etihad deal - hindustantimes/business-news/SectorsAviation/Govt-divided-over-Jet-Etihad-deal-cab-secy-calls-meet/Article1-1085543.aspx
Posted on: Wed, 03 Jul 2013 06:16:48 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015