मित्रों हर वास्तु अपनी - TopicsExpress



          

मित्रों हर वास्तु अपनी प्रकृति की भांति ही तो व्यवहार करती है जैसे हाँथ का पंजा दूर से ही हाँथ हिलाता रहा जनसमस्याओं से उसे कोई सरोकार ही नहीं,। कमल कीचड़ के अभाव में नहीं खिल सकता। कमल को खिलने के लिए कीचड़ तो चाहिए ही न इसी लिए तो पार्टी के दागी नेताओं को साफ़ नहीं करना चाहता। यानि कमल अपने स्वार्थ की पूर्ति हेतु भला कीचड़ क्यों साफ़ करेगा। झाड़ू का स्वभाव है जंहा गंदगी दीखे साफ़ करने के लिये फ़ौरन उठ जाये। तो मित्रों फैसला अब आप की अदालत में यानि देश में जब इतनी गन्दगी हो तो क्या करना चाहिए। उठो जागो और हाँथ में झाड़ू थामो आओ इस जंहा को इतना हिन्दुस्तान को इतना इतना खूबसूरत बनायें एक ऐसी बगिया लगायें जिसमें गुलाब,जूही,चंपा चमेली आदि2 के फूल लगायें आम,संतरा, सेब,अमरुद,पपीता अखरोट ,बादाम,काजू ,किसमिस(अंगूर) aloevera जैसे तरह के वृक्ष लगायें जो आने वाली पीढ़ी को हर तरह से सुखी और सम्प्पन्न बना सके। लेकिन यह सब आम आदमी के पुरुषार्थ से ही संभव होगा। तो भैया उठाओ झाड़ू । JOIN TODAY FOR BETTER INDIA. JOIN AAP JUST NOW. TOMMORROW NEVER COMES. आम आदमी पार्टीका साथ दो। Vote and Support to AAP. AND ARVIND KEJARIWAL For Building our NATION.
Posted on: Sat, 14 Sep 2013 06:35:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015