हद हो गयी...माना कि मनमोहन - TopicsExpress



          

हद हो गयी...माना कि मनमोहन ने कल वो सब पढ़ के गलत आरोप मढ़ दिए लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि मोदी अब इतनी बुरी तरह धज्जियां उडाये.. कल मन्नू ने मोदी पर इतिहास और भूगोल बदलने का आरोप लगाया था, आज मोदी ने चुन चुन के जवाब दिया, पूछा: 1- प्रधानमन्त्री जी, ये इतिहास भूगोल बदल कौन रहा है? आपका जन्म जिस गाँव में हुआ था, आज वो गाँव तक भारत में नहीं है. आखिर किसने तोडा इस देश को? भूगोल किसने बदला ? 2- 1857 में लाखों भारत माता के बेटे बेटियों ने जान दी लेकिन आपकी सरकार आज भी उसे बगावत का नाम देती है, स्वतंत्रता संग्राम का नहीं...इतिहास किस ने बदला ? 3- इंदिरा गाँधी और नेहरु को उनके जीते जी भारत रत्न दिया गया, राजीव गाँधी को उनकी मृत्यु के साल ही भारत रत्न दे दिया गया लेकिन डॉक्टर आंबेडकर को उनकी मौत के 35 साल बाद और सरदार पटेल को 41 साल बाद भारत रत्न दिया, ऐसा क्यूँ ? 4- इतना ही नहीं, अंदमान निकोबार जेल में क्रांतिकारियों को रखा जाता था, उन पर ज़ुल्म ढाए जाते थे लेकिन वो फिर भी भारत माता की जय कहते हुए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार रहते थे, आपकी पार्टी ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया..बीजेपी ने उस जेल में जो क्रांतिकारियों के सम्मान में स्मारक बनवाया, आपकी ही सरकार के एक मंत्री ने वहाँ लगे क्रांतिकारियों के नाम के बोर्ड को उखाड़ के फेंक दिया..जवाब दीजिये प्रधानमन्त्री जी, इतिहास कौन बदल रहा है? 5- आप इतिहास बदलने का हम पे इलज़ाम लगाते हैं, भारत माता के सपूत श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के साथ आपने क्या किया ? उन्होंने कहा था कि मेरे जीते जी तो भारत आज़ाद न हो पाया लेकिन जब मेरा देश आज़ाद हो तब तक मेरी अस्थियां संभाल के रखी जाएँ...स्वतंत्र भारत में भले ही मैं सांस न ले पाया, कम से कम मेरी अस्थियाँ तो सांस ले लेंगी...लेकिन आज़ादी के बाद नेहरू को उनकी याद नहीं आई...प्रधानमन्त ्री बदलते गए और 50 साल बाद भी श्यामा प्रसाद जी की अस्थियाँ जिनेवा में पड़ी रही... 6- अब्दुल कलाम आज़ाद तो कांग्रेस के ही थे, कल उनकी जयंती है..कांग्रेस क्यूँ उनकी जयंती नेहरु या इंदिरा की जयंती की तरह नहीं मनाती ? कल कांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष जे.बी. कृपलानी की भी 125वीं जयंती है लेकिन कांग्रेस के लोगों को इसकी याद तक नहीं है...प्रधानमंत् री जी जनता जवाब चाहती है कि इतिहास किसने बदला ? कुल मिलाकर आज मोदी ने PM के साथ साथ कांग्रेस की भी बखियाँ उधेड़ दीं...आज के बाद मन्नू को जब लिखा हुआ भाषण दिया जाएगा तब 100 बार सोचेगा कि पढूं या न पढूं, क्यूंकि जब मोदी हर Line का जवाब 10 लाइन में विस्तार से देगा तो नुकसान कांग्रेस को ही होगा और फिर जिन लोगों को इतिहास का पता नहीं है, उन्हें भी पता चल जायेगा
Posted on: Sun, 10 Nov 2013 14:19:27 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015