Breaking News; ; उत्‍तराखण्‍ड - TopicsExpress



          

Breaking News; ; उत्‍तराखण्‍ड शासन प्रशासन द्वारा केदारनाथ में सब कुछ सामान्‍य होने का दावा झूठा साबित हो रहा है, रोजाना लाशे निकल कर सामने आ रही है, आज 4 अगस्‍त को 8 लाशे और निकल कर आ गयी, ज्ञात हो कि 3 अगस्‍त को 33 लाशे निकल आयी थी, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 4 अगस्तप को 8 शव और बाहर निकल आये, विज्ञप्तित के अनुसार आज दिनांक 04-08-2013 को श्री केदारनाथ में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जी एस मर्तोलिया के नेतृत्व में पुलिस व NDRF की संयुक्त टीम द्वारा 08 शवों का सम्मानपूर्वक विधिवत दाह संस्कार किया गया। यह शव मंदिर के आस पास मलबे में से निकाले गए हैं जो अत्यंत सड़ी गली अवस्था में थे। पुलिस टीम द्वारा शवों के डी0एन0ए0 सैम्पल, फोटोग्राफ, अन्य सामान आदि को पहचान हेतु सुरक्षित रखा गया है। आज शवों को निकालने का कार्य भारी बारिश के कारण बाधित हो गया है। पुलिस टीम केदारनाथ में ही कैंप कर रही है तथा मलबे आदि में दबे अन्य शवों को निकालने का अभियान कल भी जारी रहेगा । ज्ञात हो कि पलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड,द्वारा प्रेषित विज्ञप्ति के अनुसार 3 अगस्तन को 33 सडे गले शव निकाले गये, वहीं विगत सप्ताह मुख्य मंत्री व काबिना मंत्री हरक सिंह तथा 4 धाम मंदिर समिति के अध्यलक्ष विधायक गणेश गोदियाल मंदिर में पूजा अर्चना तथा रूद्राभिषेक कर आये थे उस समय हमने आलेख प्रकाशित किया था कि लाशों के बीच से गुजर कर मंदिर में पूजा अर्चना कतई सही नही है, आज इस बात की पुष्टि पुलिस मुख्या लय की प्रेस विज्ञप्ति ने कर दी, जिसमें कहा गया कि 3 अगस्त को 33 सडे गले शव निकाले गये, इस बारे में हमारा अब भी यह मानना है कि अब भी सैकडों शव मलबे में दबे हुए है, वही मुख्यकमंत्री ने सिर्फ जल्दीं से पूजा अर्चना की राजहठ पकडी हुई है, मलबे में दबी लाशों को भूल कर जनता को बरगला कर इलैक्टोेनिक चैनलों को प्रभावित करने का दुष्पंरिणाम उत्तंराखण्डू के इस अत्या चारी शासक को भुगतना पड सकता है, अधिकांश साधु संत शासक के इस कदम से कुपित है, जनता में भारी नाराजगी है, वही पुलिस मुख्याेलय देहरादून ने बताया कि आज दिनांक 03-08-2013 को श्री केदारनाथ में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जी एस मर्तोलिया के नेतृत्व में पुलिस व NDRF की संयुक्त टीम द्वारा 33 शवों का सम्मानपूर्वक विधिवत दाह संस्कार किया गया। यह शव मंदिर के आस पास मलबे में से निकाले गए हैं जो अत्यंत सड़ी गली अवस्था में थे व इनमे से कुछ शव महिलाओं के हैं जिनमें से कुछ के पास कुछ जेवर आदि मिले हैं जो पहचान हेतु सुरक्षित रख लिए गए हैं। पुलिस टीम द्वारा शवों के डी0एन0ए0 सैम्पल, फोटोग्राफ आदि को पहचान हेतु सुरक्षित रखा गया है जिन्हें शीघ्र ही जांच हेतु FSL भेजा जायेगा। पुलिस टीम केदारनाथ में ही कैंप कर रही है तथा मलबे आदि में दबे अन्य शवों को निकालने का अभियान जारी रहेगा । Logon for detail; himalayauk.org (UK Leading Newsportal)
Posted on: Sun, 04 Aug 2013 15:01:44 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015