क्या है Hyundai i 10 : hatchback, sedan या - TopicsExpress



          

क्या है Hyundai i 10 : hatchback, sedan या फिर SUV? Student life में आपने कई बार “Match the columns” questions solve किये होंगे. चलिए आज एक और सही—कारों को उनकी सही category से match कीजिये : कार का नाम - कार की category Hyundai I-10 - SUV Tata Indigo - Hatchback Mahindra Scorpio - MUV Mahindra Xylo - Sedan सही जवाब post की अंत में है . यदि आपके सारे जवाब सही हैं तो मानना पड़ेगा की आपको कारों के बारे में अच्छी- खासी जानकारी है या फिर तुक्का मारने में आपका कोई सानी नहीं है. और यदि आपके जवाब गलत हैं तो भी मायूस होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हमने कारों की categories के बारे में भेजा गया एक बहेतरीन और informative Hindi article share कर रहे हैं. Title: कारों की different categories और उनका मतलब कारों की different categories और उनका मतलब कार के पंडितों ने cars को कई categories में divide किया है . For Example : Engine capacity ;Length , Weight ; Passenger ले जाने की क्षमता या फिर Shape के आधार पर . पर जब आम जनता कारों के बारे में बात करती है तो वो किसी car को define करने के लिए अंग्रेजी के कुछ खास शब्द इस्तेमाल करती है. आज मैं आपको उन्ही के बारे में बताने का प्रयास करूँगा. 1.Hatchback Cars: """"""""""""""""" Hatchback का शाब्दिक अर्थ होता है – कोई ऐसी चीज जिसमे पीछे की तरफ slope हो और उसका दरवाज़ा ऊपर की तरफ खुलता हो. हैच्बैक cars दरअसल वो cars होती हैं जिन्हें आप दो parts में divide करके देख सकते हैं. पहला पार्ट वो जहाँ engine लगा होता है, और दूसरा वो जहाँ Passengers बैठते हैं और सामान रखने की जगह भी वहीँ होती हैं. अर्थात बैठने और सामान रखने के बीच में कोई partition नहीं होता है. समझने के लिए आप ऐसे समझ सकते हैं कि hatchback कार में जब आप डिक्की खोलेंगे तब डिक्की के साथ-साथ पीछे का शीशा भी ऊपर उठ जायेगा. जैसा कि Maruti Alto, Hyundai i10 , Tata Indica, इत्यादि में होता है. ये ज़रूरी नहीं है कि hatchback cars चार doors वाली ही हों. वह दो doors कि भी हो सकती हैं. पर दोनों case में ही पीछे कि तरफ एक door होगी जिसको उठा कर आप सामन डाल या निकाल सकते हैं. 2.Sedan: """"""""" जैसा कि हमने देखा Hatchback cars 2 parts में divide होती हैं , ठीक इसी तरह sedans वह car होती हैं जो 3 parts मैं divide होती हैं, engine कि जगह, passengers के बैठने की जगह और एक अलग सामान रखने कि जगह. अर्थात sedans में बैठने और सामान रखने के बीच में एक partition होता है. India में Tata- Indigo,Mahindra Logan, Toyota Camry इत्यादि sedans की category में आती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की Sedan cars को saloon cars भी कहते हैं. 3.Estate/Station Wagon: """""''''''""""""""""""" यह Sedan और Hatchback का Combination होती हैं क्यूंकि ये दिखने मे तो Sedan की तरह होती हैंपरन्तु Hatchback की तरह इनकी डिक्की भी ऊपर की तरफ खुलती है . इनमे अलग से luggage compartment /boot तो नहीं होता पर आप सीट को fold करके सामन रखने के लिए अच्छी खासी जगह बना सकते हैं. जैसे की Indigo Marina, Octavia Combi, इत्यादि मे होता है. SUV/MUV (Sports/Multi Utility Vehicle) : इनके बड़े टायर,ऊँची सीट, और ये जमीं से काफी ऊँची होती हैं ,इनमे 7-10 लोगों की बैठने की जगह होती है . यह cars सामान्यतः 4 wheel drive होतीहैं जिसकी जरुरत पहाड़ी इलाकों या मुश्किल रास्तों पर होती है . 4×4 या 4 wheel drive का अर्थ है वह गाड़ी जिसमे की इंजन के द्वारा चारो टायरो को Equal पॉवर मिलती है जिससे गाडी की हर तरह की रोड पर पकड़ और उम्दा Performance देती है .इस तरह की गाड़ियों का उपयोग Rallies इत्यादि के लिएकिया जाता है. 4.SUV’s और MUV’s """""""""""""""""" मे यह अंतर है कि SUVs मे ज्यादा इंजन ताकत और मजबूत suspension होता है जिससे की वह किसी भी तरह के रास्ते पर जा सके .MUVs को सामान्य रास्तों पर ज्यादा यात्री और सामान ले जाने के लिए बनायाजाता है और इनको बड़ी Family Car भी कहा जाता है. जैसे- Toyota Innova, Mahindra Xylo , Tata Sumo,इत्यादि को MUV माना जाता है . जबकि Mahindra Scorpio , Tata Safari, Ford Endeavour, इत्यादि को SUV कहा जाता है. Generally SUVs MUVs से ज्यादा महंगी होती हैं. उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा. धन्यवाद! Answer for match the columns. कार का नाम - कार की category Hyundai I-10 - Hatchback Tata Indigo - Sedan Mahindra Scorpio - SUV Mahindra Xylo - MUV
Posted on: Thu, 19 Sep 2013 03:31:13 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015