जर्मनी में एक बैंक - TopicsExpress



          

जर्मनी में एक बैंक कर्मचारी को दफ्तर में झपकी लेना बहुत भारी पड़ गया. हुआ यूं कि कर्मचारी की-बोर्ड के ऊपर ही सो गया और उसने पेंशन पाने वाले एक शख्‍स के एकाउंट में 222,222,222.22 यूरो (करीब 17 अरब 30 करोड़ रुपये) ट्रांसफर कर दिए. दरअसल, कर्मचारी को सिर्फ 62.40 यूरो (करीब 9,000 रुपये) ट्रांसफर करने थे, लेकिन पैसे ट्रांसफर करने के दौरान उसकी आंख लग गई और वह की-बोर्ड के ऊपर ही सो गया. इस दौरान उसकी उंगली 2 के ऊपर ही रह गई और उसने 222,222,222.22 रुपये ट्रांसफर कर दिए. हालांकि बैंक ने कुछ देर बाद गलती पकड़कर उसे ठीक कर दिया, लेकिन कर्मचारी के साथी को गलती तुरंत ना पकड़ने पर नौकरी से निकाल दिया गया. बैंक का यह कर्मचारी लेबर कोर्ट चला गया था. इसके बाद कोर्ट ने उसे बहाल करने का आदेश दे दिया. और भी... aajtak.intoday.in/story/dozing-german-bank-clerk-deposits-%C2%A3190-million-in-pensioners-account-1-733209.html
Posted on: Tue, 11 Jun 2013 13:54:56 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015