मूर्ख सुग्रीव ने सत्ता - TopicsExpress



          

मूर्ख सुग्रीव ने सत्ता के लालच में अपने भाई का वध करवाया और राम की गुलामी की | गुलामी के नशे में अपने सैनिकों को युद्ध में झोका और उन्होंने अपनी जान भी गंवाई | परिणाम क्या हुआ ? इतना त्याग करने के बाद और जान माल की हानि के बावजूद भी उनको बन्दर और भालू कहकर अपमानित किया जाता है | गुलाम का कोई भूत और भविष्य नहीं होता | वो चाहे मालिक के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दे लेकिन कहलायेगा गुलाम ही | सुग्रीव की तरह जो अपने समाज से गद्दारी करता है वो चाहे कितने भी बड़े कारनामे क्यों ना कर ले वो गुलाम ही कहलाता है और उसको बन्दर भालू की ही उपाधि दी जाती है |
Posted on: Sat, 26 Oct 2013 15:39:31 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015