अब जब मोदी देश के 125 करोड़ - TopicsExpress



          

अब जब मोदी देश के 125 करोड़ लोगो का नेतृत्व करने की बात कह रहे है और देश के लाखो करोड़ के बजट को सँभालने की बात कर रहे है, तो इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने से पहले हम उनसे कुछ पूछना चाहते है. 1. भ्रष्टाचार इस देश की सबसे बड़ी समस्या है, क्या आपने इस समस्या के बारे में कुछ सोचा है? कैसे ख़त्म होगा इस देश का भ्रष्टाचार? क्या इस देश में कभी भ्रष्टाचारी जेल में जायेंगे? 2. ऐसा कहा जाता है की विदेशो में भारत का बहुत सारा कालाधन पड़ा हुआ है. आप ऐसा क्या करोगे जिससे इस देश मे हमारा पैसा वापस आ जायेगा? 3. पुलिस की जांच और अदालत की प्रक्रिया में बहुत समय लगता है. 15-20 साल तक केस लंबित चल रहे है. आप जांच और न्याय प्रक्रिया में तेज़ी लेन के लिए क्या करोगे? 4. देश में चुनावो के दौरान हजारो किस्म की धांधली होती है, करोडो रुपये खर्च करके अपराधी और भ्रष्ट नेता चुनाव लड़ कर जीत जाते है. आप इन अपराधियों और भ्रष्टाचारियो को राजनीती से कैसे दूर रखोगे? 5. कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से हमारे रिश्ते बड़े नाज़ुक दौर में है. चीन से भी आये दिन अनबन की खबरे आ रही है. आप हमारे पड़ोसियों से संबंधो को कैसे सुधारोगे? इन पांच सवालों का जवाब देश चाहता है. अब तक हमने मोदी जी के जितने भाषण सुने, उसमे एक बार भी कोई ठोस समाधान सुनने में नहीं आया क्योकि वो बहुत General बाते करते है . हम उनसे इन सवालों के सीधे और Specific जवाब चाह्त्ते है ताकि हम ये पता चले की उनकी बाते practical और लॉजिकल है या नहीं. ऐसा नहीं है की ये सवाल केवल मोदी के लिए है. हम यही सवाल कांग्रेस और अन्य दलों के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवारों से भी पूछेंगे.((copied))
Posted on: Thu, 19 Sep 2013 18:16:26 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015