इस दीवाली चलो छोटी सी - TopicsExpress



          

इस दीवाली चलो छोटी सी किरण को उजालो में बदले , अपनों की इस दिवाली में तो सुध ले। जी चुके जिंदगी अपने लिए बहुत , किसी बेगाने कि जिंदगी को रंग दे। पैसों की चमक में मनती है दीवाली हरदिन , जरा किसी के अन्धरो को उजाले दे। कब तक भागते रहेंगे बाज़ार के वास्ते , इस दीवाली जरा अपनी भी सुध ले। मिठाई और फाटकों से चलेगा नहीं अब काम , अब तो हरपल संग मुस्कारने की कसम ले।
Posted on: Sat, 02 Nov 2013 05:18:15 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015