ज्यादातर लोग अपनी hobby को - TopicsExpress



          

ज्यादातर लोग अपनी hobby को अपना profession क्यों नहीं बना पाते ? शायद ये हमारे environment की देन है …जहाँ Success को predefined कर के रखा गया है …जहां , सरकारी नौकरी पाना , Engineer-Doctor बनना ही एक successful happy life का मन्त्र माना जाता है ..हम बचपन से यही सब देखते -सुनते आते हैं और ये बात हमारे दिमाग में बैठ जाती है ..और शायद इसी वजह से हम इस direction में सोचते ही नहीं कि हमारी hobby ही हमारा profession बन सकती है . Success का predefined format बनने का कारण शायद past में opportunities का कम होना था पर आज इस globalized 4G enabled World में तो कुछ भी possible है … आज गाने के शौक़ीन Youtube पर अपने channel launch कर के लाखों कमा रहे हैं , तो dance के शौक़ीन dancing classes शुरू कर के अच्छी income generate कर रहे हैं , खाने – पीने , घूमने —फिरने का शौक रखने वाले Food और Travel blogs से अपना घर चला रहे हैं ….anything is possible ! और इसके फायदे भी तो बहुत हैं: आप लाइफ में ज्यादा कुछ achieve कर पाते हैं. आप काम से नहीं काम के पीछे भागते हैं. अपनी शर्तों पर अपनी ज़िन्दगी जी पाते हैं. आप खुद अपना रिटायरमेंट decide कर सकते हैं. आपकी income किसी दायरे में नहीं बंधी होती…आप अपनी इच्छा से जितना चाहे उतना पैसा बना सकते हैं. इसलिए अगर आप भी किसी चीज के शौक़ीन हैं तो उस शौक को शौकिया मत लीजिये …उसे next level तक ले जाइये , उसमे महारथ हांसिल करिए , और उसमे one of the best बनिए .
Posted on: Tue, 16 Jul 2013 19:47:10 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015