Remake of one of my all-time favorite poem, Exclusively for CA - TopicsExpress



          

Remake of one of my all-time favorite poem, Exclusively for CA Students: मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम CA Final first rank , मैं IPCC फेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम Crorepati की बेटी, मैं तो किसान का बेटा हूँ, तुम राबड़ी खीर मलाई हो, मैं तो सत्तू सप्रेटा हूँ, तुम A.C घर में रहती हो, मैं पेड़ के नीचे लेटा हूँ, तुम नई मारुति लगती हो, मैं स्कूटेर लंबरेटा हूँ, इस कदर अगर हम चुप-चुप कर आपस मे प्रेम बढ़ाएँगे, तो एक रोज़ तेरे डैडी अमरीश पुरी बन जाएँगे, सब हड्डी पसली तोड़ मुझे भिजवा देंगे वो जेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम अरब देश की घोड़ी हो, मैं हूँ गदहे की नाल प्रिये, तुम दीवाली का बोनस हो, मैं भूखो की हड़ताल प्रिये, तुम हीरे जड़ी तश्तरी हो, मैं एल्युमिनियम का थाल प्रिये, तुम चिक्केन-सूप बिरयानी हो, मैं कंकड़ वाली दाल प्रिये, तुम हिरण-चौकरी भरती हो, मैं हूँ कछुए की चाल प्रिये, तुम चंदन वन की लकड़ी हो, मैं हूँ बबूल की छाल प्रिये, मैं पके आम सा लटका हूँ, मत मारो मुझे गुलेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, मैं शनी-देव जैसा कुरूप, तुम कोमल कन्चन काया हो, मैं तन से मन से कांशी राम, तुम महा चंचला माया हो, तुम निर्मल पावन गंगा हो, मैं जलता हुआ पतंगा हूँ, तुम राज घाट का शांति मार्च, मैं हिंदू-मुस्लिम दंगा हूँ, तुम हो पूनम का ताजमहल, मैं काली गुफ़ा अजन्ता की, तुम हो वरदान विधता का, मैं ग़लती हूँ भगवांता की, तुम जेट विमान की शोभा हो, मैं बस की ठेलम-ठेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम नई विदेशी मिक्सी हो, मैं पत्थर का सिलबट्टा हूँ, तुम ए-के-सैंतालीस जैसी, मैं तो इक देसी कट्टा हूँ, तुम चतुर राबड़ी देवी सी, मैं भोला-भाला लालू हूँ, तुम मुक्त शेरनी जंगल की, मैं चिड़ियाघर का भालू हूँ, तुम व्यस्त सोनिया गाँधी सी, मैं मनमोहन सा ख़ाली हूँ, तुम हँसी माधुरी दीक्षित की, मैं पुलिसमैन की गाली हूँ, कल जेल अगर हो जाए तो दिलवा देना तुम बेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, मैं ढाबे के ढाँचे जैसा, तुम पाँच सितारा होटल हो, मैं महुए का देसी ठर्रा, तुम रेड-लेबल की बोतल हो, तुम चित्र-हार का मधुर गीत, मैं कृषि-दर्शन की झाड़ी हूँ, तुम विश्व-सुंदरी सी कमाल, मैं तेलिया छाप कबाड़ी हूँ, तुम सोने का मोबाइल हो, मैं टेलीफ़ोन वाला हूँ चोँगा, तुम मछली मानसरोवर की, मैं सागर तट का हूँ घोंघा, दस मंज़िल से गिर जाऊँगा, मत आगे मुझे धकेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, तुम सत्ता की महारानी हो, मैं विपक्ष की लाचारी हूँ, तुम हो ममता-जयललिता जैसी, मैं क्वारा अटल-बिहारी हूँ, तुम तेंदुलकर का शतक प्रिये, मैं फॉलो-ओन की पारी हूँ, तुम getz, matiz, corolla हो,,, मैं Leyland की लॉरी हूँ, मुझको रेफ़री ही रेहने दो, मत खेलो मुझसे खेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, मैं सोच रहा की कब से, श्रोता मुझको झेल प्रिये, मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये.
Posted on: Tue, 16 Jul 2013 15:45:43 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015