ABP न्यूज़ पर सुबह की - TopicsExpress



          

ABP न्यूज़ पर सुबह की ब्रेकिंग और बड़ी ख़बरें 1. एनडीए के पीएम उम्मीदवार बनने के बाद नरेंद्र मोदी की आज हरियाणा के रेवाड़ी में बड़ी रैली है. दोपहर 12 बजे रैली शुरू होगी . पूर्व सैनिकों की रैली में नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. 2. मुजफ्फरनगर में हिंसा के बाद आज पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे. मंत्री आज़म खान ने अपील की है कि लोग बेखौफ होकर सीएम से अपनी बात बताए. हिंसा में घायल लोगों का हालचाल जानने एम्स जाएंगे मनमोहन सिंह. 3. कांग्रेस में नए प्रवक्ताओं की खोज हो रही है. आज से दिल्ली में पांच दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो रहा है. जिसमें देश भर से कांग्रेस के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. इनमें से करीब तीस लोगों का चुनाव होना है जो राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता की भूमिका निभाएंगे. 4. इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी यासीन भटकल को लेकर बिहार के दरभंगा में एनआईए की टीम ने कई जगह छापेमारी की है. एनआईए को भटकल के साथी वकास की तलाश है. एनआईए की टीम भटकल को लेकर उन जगहों पर भी पहुंची है जहां रहकर उसने कई आतंकी वारदात को अंजाम दिया. 5. चीन के तमाम बड़े शहरों को निशाना बनाने में सक्षम अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का दूसरा महत्वपूर्ण परीक्षण ओडिशा के पास व्हीलर द्वीप से आज किया जाएगा. 5000 किलोमीटर तक मार करने वाली इस मिसाइल को थोड़ी देर में लॉन्च किया जाएगा. 6. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव के नतीजे आज आएंगे, मुकाबला लेफ्ट पार्टियों के बीच है, अध्यक्ष समेत 4 पदों पर 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, कल दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव नतीजे आए थे, डीयू की 4 सीटों में से 3 पर बीजेपी की ABVP ने कब्जा जमाया है । 7. आज सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री में देखिए 1971 की लड़ाई से पहले क्या हुआ था?
Posted on: Sun, 15 Sep 2013 03:03:52 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015