नमस्ते प्रिय - TopicsExpress



          

नमस्ते प्रिय मित्रो, आपका आज का दिन शुभ व मंगलमय हो! आचार्य डॉ. सुरेश कुमार जी आज आपको ग्रहो के विभिन्न भावो में स्थित होने पर कुछ खास हिदायते बताएँगे! पहला भाव ==> पैतृक जायदाद नष्ट हो सकती है! दूसरा भाव ==> मकान जब और जैसा बने ,बनने दे! तीसरा भाव ==> मकान की मरम्मत में सदा रूचि रहेगी! मकान के अंत में अँधेरी कोठरी बनाए! चौथा भाव ==> मकान में काली चींटीया अधिक होंगी! रात को मकान की नीव खोदी या रात में नया मकान बनाया तो माता के लिए कष्टदायक होगा! पांचवा भाव ==> अपना मकान होगा! ४८ वर्ष की आयु से पहले नया मकान बनाया तो संतान पर भरी होगा! छठा भाव ==> ३६ - ३९ वर्ष की आयु में भवन निर्माण तो संतान पर भारी होगा! सातवां भाव ==> बने बनाये अच्छे घर का सुख प्राप्त होगा! आठवा भाव ==> मकान सम्बन्धी काम में लाभ होगा! नवां भाव ==> मकान का सुख होगा! मकान बनने के काम में लाभ मिलेगा! मकान की छ्त पर रखी लकड़ी चौखट, ईंधन भाग्यहीन करेंगे! इन चीजो को छ्त पर न रखे! दसवा भाव ==> मकान बनाने के बाद कुछ दिनों तक आर्थिक तंगी रहेगी! ग्यारहवां भाव ==> ५५ वर्ष की उम्र में मकान बनवाये तो अच्छा है! मुख्या द्वार दक्षिण में रखा तो मृत्यु रोग से होगी! बारहवां भाव ==> ३६ वर्ष की आयु के बाद कई मक्कन के स्वामी होंगे! पैतृक सम्पति प्राप्त नहीं होगी! मकान में अँधेरी कोठारी रखना शुभ होगा! मकान की आखरी दिवार में दरवाजा या खिड़की न हो! आचार्य डॉ. सुरेश कुमार जी बहुत विद्वान् व् बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी है! आचार्य डॉ. सुरेश कुमार जी बहुत योग्य व् अनुभवी ज्योतिष ,अंक ज्योतिष, हस्तलिपि विशेषक, नाड़ी ज्योतिषी, हस्तरेखा विशेषज्ञ, वास्तु व् फेंग शुई, टेररो कार्ड रीडर व् रतन विशेषज्ञ है! आचार्य जी लगभग ३० वर्षो से समाज में निशुल्क परामर्श दे रहे है! अन्न दान बड़ा दान है,पर विद्यादान महादान है, अन्न से कम तृप्ति होती है, किन्तु विद्या दान से आधिक तृप्ति होती है! जो व्यक्ति अपने सद्गुणों के आधार पर श्रेष्ठ कर्म करने का प्रयत्न करते है, उन्हें संसार में विद्या, धन और यश मिलता है! एक परामर्श जो बदल सकता है आपके जीवन की दिशा- * क्या आपके व्यवसाय में उन्नति नहीं हो पा रही है? *क्या आपके जीवन में धन का अभाव बना रहता है? * क्या आप अपने शारीरिक कष्ट से परेशान है? *क्या आपके घर परिवार की सुख-समृध्दि में बाधा आ रही है? * क्या आपके घर परिवार में वास्तु दोष के कारण कलह का वातावरण रहता है? * क्या आप स्वयं अथवा संतान के विवाह में आ रही है विघ्न-बाधा को लेकर परेशान है? *क्या आपके जीवन में विभिन्न उपाय करने के बाद भी अनुकूलता नहीं आ रही है? * हर माता पिता के मन में एक इच्छा होती है की उसकी संतान एक स्वस्थ, दीर्घायु, बलशाली,ओजस्वी व सर्वगुण संपन्न हो और उसे अपनी इच्छानुसार सनातन हो!२१वी सदी के कम्प्यूटर युग में यह संभव है! * अत: अवसर न चुके अपनी ज्योतिष, वास्तुशास्त्र, हस्तरेखा एवं तंत्र से सम्बंधित समस्याओ के समाधान के लिए मिले! जन्मकुंडली व् बगैर जन्म कुंडली से वैदिक व् नाडी ज्योतिष द्वारा आप अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए व् अपने घर, दूकान, ऑफिस, फैक्ट्री, मॉल या अन्य कार्य स्थल का वास्तु ठीक कराने के लिए संपर्क करे: Dr.suresh kumar (phd) :9811729249 gold med.in vedic astrology & vastu ph.: 0114705501, 01147056503, 01145046502 STAR ASTRO VIKALP INTERNATIONAL RESEACH INSTITUTE Head office :2142-44,3rd floor, vishnu kiran chamber, Near Bank Street, Gurudwara Road, Karol Bagh,New Delhi.
Posted on: Sat, 14 Sep 2013 07:34:06 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015