एक बार जयहिन्द तो बोल - TopicsExpress



          

एक बार जयहिन्द तो बोल दो बात उन दिनों की है जब क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत थे और फिरंगी उनके पीछे लगे थे। फिरंगियों से बचने के लिए शरण लेने हेतु आजाद एक तूफानी रात को एक घर में जा पहुंचे जहां एक विधवा अपनी बेटी के साथ रहती थी। हट्टे-कट्टे आजाद को डाकू समझ कर पहले तो वृद्धा ने शरण देने से इनकार कर दिया लेकिन जब आजाद ने अपना परिचय दिया तो उसने उन्हें ससम्मान अपने घर में शरण दे दी। बातचीत से आजाद को आभास हुआ कि गरीबी के कारण विधवा की बेटी की शादी में कठिनाई आ रही है। आजाद ने महिला को कहा, मेरे सिर पर पांच हजार रुपए का इनाम है, आप फिरंगियों को मेरी सूचना देकर मेरी गिरफ़्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम पा सकती हैं जिससे आप अपनी बेटी का विवाह सम्पन्न करवा सकती हैं। यह सुन विधवा रो पड़ी व कहा- “भैया! तुम देश की आजादी हेतु अपनी जान हथेली पर रखे घूमते हो और न जाने कितनी बहू-बेटियों की इज्जत तुम्हारे भरोसे है। मैं ऐसा हरगिज नहीं कर सकती।” यह कहतेहुए उसने एक रक्षा- सूत्र आजाद के हाथों में बाँध कर देश-सेवा का वचन लिया। सुबह जब विधवा की आँखें खुली तो आजाद जा चुके थे और तकिए के नीचे 5000 रूपये पड़े थे। उसके साथ एक पर्ची पर लिखा था- “अपनी प्यारी बहन हेतु एक छोटी सी भेंट- चन्द्रशेखर आजाद।” बोलो वन्देमातरम् Once jayhind, speaking two days after revolutionary Chandrashekhar Azad point freedom to struggling and phirangi behind them. phirangiyon seek shelter to avoid the free for a stormy night stormed into the House where a widow lives with her daughter. understand the hood has joined hatte-first independent old age has refused to give shelter but when Azad pertinently so he he was honorably In your home to shelter was the impression from conversations free. due to poverty in the wedding of the daughter of widowed. Azad woman said, my head is the reward of five thousand rupees, or conviction by my my phirangiyon you information on five thousand rupees can find the reward that you can have the wedding of their daughter prosperous. it fell and cry – hear widow brother! You put your lives on the Palm for independence of the country and not go wander how Bahu-daughters of faith I respect you so hargis. its kahtehue a-packing in the hands of the country-free formula service pledge. morning when the eyes of the widow have been so free and open under RS. 5,000 pillow with him wrote on a slip- my sweet sister Chandra Shekhar Azad-a small offering. Say vandematram
Posted on: Fri, 15 Nov 2013 13:16:11 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015